नरपिशाच की वापसी: तांत्रिक भेष में मौत

Tantrik Horror Story : खाना खाकर तीनों बेडरूम में सोने चले जाते हैं। लेकिन किसी को नींद नहीं आ रही थी। अगले दिन सुबह सब देर से उठे क्योंकि सुबह के समय थोड़ी नींद आ गई थी। रौनक ड्राईंग रूम में सोफे पर बैठा था। नरपिशाच की वापसी

अवन्तिका बेडरूम से बाहर आई – ‘‘अरे रौनक तुम कब जग गये आज तो उठने में देर हो गई मैं अभी तुम्हारे लिये चाय बना कर लाती हूं।’’

रौनक बोला – ‘‘नहीं भाभी चाय पीने का बिल्कुल मन नहीं है। आपसे कुछ बात करनी थी।’’

अवन्तिका सोफे पर बैठ गई – ‘‘हां हां रौनक बोलो क्या बात है?’’

रौनक ने गहरी सांस लेते हुए कहा – ‘‘भाभी मैं अमृता को सब कुछ बता देना चाहता हूं।’’

अवन्तिका ने उसे बीच में टोकते हुए कहा – ‘‘नहीं रौनक अभी ऐसा मत करना तुम्हारी बात सुनकर वो हम सबसे मिलने आ जायेगी। उसे भी उसी रास्ते से आना होगा। मैंने सुना है नरपिशाच बहुत तेजी से इंसानों की गंध सूंघ लेते हैं कहीं उन्हें अमृता और तुम्हारे रिश्ते के बारे में पता लग गया तो वो उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। तुम उसे फोन करके कह दो कि बिजनेस के किसी काम से एक महीने के लिये बाहर जा रहे हो आकर मिलेंगे।’’

रौनक की आंखों से आंसू छलक रहे थे उसने उन्हें पोंछते हुए कहा – ‘‘भाभी मैं न आप लोगों को छोड़ सकता हूं न ही अमृता को आगे क्या होगा पता नहीं।’’

अवन्तिका ने उसे दिलासा देते हुए कहा – ‘‘भैया सब ठीक हो जायेगा। भगवान पर भरोसा रखो।’’ rahasyamayi kahani

कुछ ही देर में शिखर भी वहां आ गया। तीनों नाश्ता करने लगे। तभी शिखर ने कहा – ‘‘रौनक क्या सोचा तुमने कब जा रहे हो मुंबई?’’

रौनक बोला – ‘‘नहीं भैया जो होगा सब मिल कर सह लेंगे मैं आपको अकेला छोड़ कर कहीं नहीं जा रहा हूं।’’

किसी तरह दिन बीता रात होने लगी थी। तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया। रौनक ने दरवाजा खोला तो सामने काला कुर्ता धोती पहले एक आदमी खड़ा था।

इससे पहले कि रौनक कुछ कहता वह बोला – ‘‘मुझे तांत्रिक बाबा ने भेजा है। वो रात को पूजा करने आयेंगे। पूजा का सामान एक जगह इकट्ठा कर लीजिये और सभी नहा कर जमीन पर आसन लगा कर बैठ जायें।’’

यह कहकर वह चला गया। उसकी बात सुनकर अवन्तिका ने पूजा की सारी तैयारी कर दी। सभी नहा कर तैयार होकर एक कमरे में आसन बिछा कर बैठ गये।
रात के ग्यारह बज गये थे लेकिन तांत्रिक का कुछ अता पता नहीं था। तभी किसी ने जोर से दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। वह आवाज इतनी तेज थी। कि तीनों डर गये। शिखर ने डरते डरते दरवाजे के पास पहुंच कर पूछा – ‘‘कौन है?’’

बाहर से तांत्रिक की आवाज आई – ‘‘जल्दी से दरवाजा खोल मैं हूं तांत्रिक’’

शिखर ने दरवाजा खोला तो देखा तांत्रिक अपने दो चेलों के साथ खड़ा था। उसके माथे से खून बह रहा था। वे तीनों जल्दी से अंदर आये और उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया।

शिखर बोला – ‘‘ये आपके खून कैसे निकल रहा है?’’

तांत्रिक के ने उसे घूरते हुए कहा – ‘‘अच्छा जैसे तुझे कुछ पता ही नहीं।’’

तभी वहां रौनक और अवन्तिका भी आ गये।

शिखर बोला – ‘‘क्या कहा रहे हो बाबा मुझे कैसे पता होगा?’’

यह सुनकर तांत्रिक और उसके दोंनो चेले हसने लगे। उनके ठहाकों से पूरा घर गूंज गया। रौनक ने शेखर का हाथ पकड़ लिया और तांत्रिक की ओर इशारा किया। तांत्रिक की आंखे लाल थीं जैसे उनमें खून उतर आया था।

रौनक बोला – ‘‘भैया ये तांत्रिक नहीं है।’’

यह सुनकर तांत्रिक बोला – ‘‘हां सही कहा तूने मैं वही हूं जिसे तूने मारा था। मुझ से बच कर कहां जायेगा तू।’’

शेखर, रौनक और अवन्तिका तीनों डर से कांपने लगे। ये तो तांत्रिक के भेष में नरपिशाच उनके घर में आ गये थे।

तीनों को सामने साक्षात मौत नजर आ रही थी। तभी तीनों नरपिशाच के रूप में सामने प्रकट हो गये।

नरपिशाच की वापसी

शिखर बोला – ‘‘आपको मारना है तो मुझे मार दो लेकिन इन दोंनो को छोड़ दो ये दोंनो बेकसूर हैं।’’

लेकिन तीनों नरपिशाच बिना कुछ बोले ठहाका लगा रहे थे। उनमें से तांत्रिक का रूप लिये नरपिशाच बोला – ‘‘तू तो मेरा शिकार है लेकिन ये दोंनो जो मेरे साथ हैं इन्हें भी तो खून पीना है।’’

तभी दरवाजे के नीचे से धुआं आने लगा। जिससे तीनों नरपिशाच परेशान हो गये। पहला बोला – ‘‘हमें भगाने का उपाय कर रहा है हम तुझे छोड़ेंगे नहीं अभी तो हम जा रहे हैं लेकिन फिर वापस आयेंगे।’’

यह कहकर तीनों दरवाजा खोल कर तेजी से बाहर भाग गये। तभी तांत्रिक एक आदमी को लेकर घर में आया।

तांत्रिक बोला – ‘‘मैं जैसे ही तेरे घर के सामने आया मुझे अहसास हो गया कि तुम तीनों पर हमला हो चुका है। तभी मैंने धूनी जला कर तेरे दरवाजे के बाहर फेंकी जिससे वे तीनों भाग गये।’’

अवन्तिका जोर जोर से रोने लगी -‘‘बाबा आज आपने हमें बचा लिया। नहीं तो हम मारे जाते।’’

शिखर और रौनक दोंनो कुछ बोल नहीं पा रहे थे। मौत अभी अभी उन्हें छूकर गुजरी थी। bhoot ki kahani

तभी तांत्रिक बोला – ‘‘चिंता मत करो मैं अभी मंत्रों से इस घर को बांध देता हूं। फिर इस घर में कोई बुरी शक्ति घुस नहीं पायेगी। चलो पूजा शुरू करते हैं।’’

कुछ ही देर में तांत्रिक ने पूजा शुरू की बहुत देर तक पूजा करने के बाद उसने हवन की राख को अपने चेले से घर के चारों और बिखेर दिया।

जाने से पहले तांत्रिक ने कहा – ‘‘मैं अब यहां नहीं आउंगा। तुम लोग जब तक इस घर में हो सुरक्षित हो। लेकिन अगर किसी काम से बाहर जाओ तो ये माला ले

लो एक बार में एक ही आदमी बाहर जाये वो भी इस माला को पहन कर।’’

तांत्रिक चला गया। तीनों वहीं सोफे पर बैठ गये।

रौनक बोला – ‘‘भैया ये तो बहुत भयानक हैं। हम इनसे कब तक बच पायेंगे।’’

शिखर बोला – ‘‘पहले तो मैं इन सब पर कम विश्वास करता था लेकिन आज जो कुछ हुआ उससे मैं जान गया हूं कि मैं जिंदा नहीं रहूंगा।’’

अवन्तिका बोली – ‘‘आप भी बेकार की बातें करते हो कुछ नहीं होगा आपको। उपाय कर तो रहे हैं।’’

तीनों एक दूसरे को समझा रहे थे लेकिन खुद अंदर से डरे हुए थे।

एक डरावनी रसोई में "लाचुंग की आत्मा" कहानी के अनुसार दिखाया गया दृश्य, जहाँ एक महिला बुरी आत्मा के वश में है, उसका चेहरा विकृत और आँखें उलटी हुई हैं। सामने खड़ा पिता उसे रोकने की कोशिश कर रहा है, जबकि बच्चा डर के मारे चीख रहा है और माँ स्तब्ध खड़ी है। बैकग्राउंड में पुराने ज़माने की रसोई और धुंधली रोशनी डर का माहौल बना रही है।

लाचुंग की आत्मा

रचित, उसकी पत्नी राशि और आठ साल का बेटा तुषार, ग्रेटर नोएडा की भागदौड़ से थक चुके थे। उन्हें सुकून ...
छम-छम की आहट — एक सुनसान हवेली के गलियारे में गूंजती रहस्यमयी पायल की आवाज़, धुंध और परछाइयों से घिरी डरावनी रात को दर्शाता चित्र।

छम-छम की आहट: रायपुर गांव की चुड़ैल की दहशत

रायपुर गांव की रातें अब पहले जैसी नहीं रहीं। हर रविवार या अमावस्या की रात, जैसे ही अंधेरा गहराता, गांव ...
दीया-कोठरी की रहस्यमयी रात में एक युवती डरावनी छाया के साथ खड़ी है, टिमटिमाते दीयों की रोशनी में साया धीरे-धीरे पास आता हुआ

दीया-कोठरी: एक रात छाया के साथ

जब मैं कोलकाता में छोटा था, मेरे माता-पिता का एक कठोर नियम था—हर रविवार की रात मुझे “दीया-कोठरी” में ही ...
जलती कार और जंगल की परछाइयाँ

इन्तकाम भाग – 4 | जलती कार और जंगल की परछाइयाँ

अवन्तिका यह सुनकर अंदर आकर सोफे पर बैठ गई। उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे। शिखर भी उसके पीछे ...
आत्मा की पुकार

आत्मा की पुकार | Short Horror Story in Hindi

अमावस्या की वो रात जब बिल्कुल अंधेरा था। हाथ को हाथ नहीं दिखाई पड़ता था। ऐसी अंधेरी रात में निशांत ...
पुनर्जन्म

पुनर्जन्म | Hindi Horror Story

एक अंधेरी गुफा में एक तांत्रिक आत्मा को वश में करने की कोशिश में लगा था। सामने अग्निकुण्ड में आहूति ...
मेरा क्या कसूर

मेरा क्या कसूर? | Horror Story in Hindi

Horror Story in Hindi : मनीष अपनी पत्नि सीमा से बहुत प्यार करता था। सीमा भी मनीष के बिना रह ...
रिया का नया घर

रिया का नया घर बन गया एक भयानक कहानी

रिया हमेशा से ही आत्मनिर्भर थी और उसकी उम्र 28 साल थी। दिल्ली में अपनी ड्रीम जॉब मिलने के बाद, ...
भारत की सबसे डरावनी भूतिया कहानी

भारत की सबसे डरावनी भूतिया कहानी

आपने बहोत सारि real horror stories पढ़ी होंगी, लेकिन आज मई जो स्टोरी आपको बताने जा रही हूँ वो भारत ...
नरपिशाच का श्राप

इन्तकाम – भाग – 3 | नरपिशाच का श्राप

अवन्तिका और शिखर बहुत देर रात तक जागते रहे। सुबह माली के दरवाज़े की घंटी बजाने से शिखर चौंककर उठा। ...