इन्तकाम भाग – 4 | जलती कार और जंगल की परछाइयाँ

अवन्तिका यह सुनकर अंदर आकर सोफे पर बैठ गई। उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे। शिखर भी उसके पीछे अंदर आया। इन्तकाम

उसने कहा – ‘‘अरे तुम भी कहां इन गांव वालों की बातों में आ जाती हों मार्डन होते हुए भी भूत प्रेतों में विश्वास रखती हों।’’

अवन्तिका ने कहा – ‘‘तुम्हें तो कुछ समझाना ही बेकार है। जब तक हमारे साथ कुछ बुरा नहीं हो जाता तुम्हें कुछ समझ नहीं आयेगा।’’

Also Read: इन्तकाम भाग – 3

दोंनो बातें कर ही रहे थे तभी रौनक आया – ‘‘क्या हुआ भाभी?’’

अवन्तिका ने उसे सारी बात बता दी। यह सुनकर रौनक के पसीने छूट गये, वो बोला – ‘‘हां भाभी मैंने भी ये किस्से सुने तो हैं।’’

अवन्तिका ने कहा – ‘‘यह बात अपने भैया को समझाओ। इन्हें समझ नहीं आ रहा कि हम कितनी बड़ी मुसीबत में फस गये हैं।’’

शिखर कुछ बोल नहीं पा रहा था। शायद उसे अहसास था कि उसने गलत तो किया है जिसकी सजा भुगतने के लिये वह तैयार था।

शिखर ने कहा – ‘‘चलो तुम दोंनो की बात मान लेते हैं। लेकिन अब करना क्या है।’’ khofnak love story

अवन्तिका जैसे बस यही सुनना चाहती थी। उसने तुरंत कहा – ‘‘सबसे पहले इस गाड़ी को ठिकाने लगाओ। या तो इसे बेच दो कहीं ले जाकर आग लगा दो।’’

दोंनो भाई मिल कर गाड़ी को आग लगाने की सोचते हैं, क्योंकि इस छोटी सी जगह में गाड़ी बेचना बहुत कठिन था।

दोंनो गाड़ी को एक सुनसान जगह ले जाकर आग लगा देते हैं।

शिखर अपनी कार को जलते हुए देख कर रो रहा था। लेकिन रौनक ने उसे समझाया – ‘‘भैया हम सही सलामत रहे तो इससे बड़ी गाड़ी खरीद लेंगे।’’

दोंनो शाम तक घर आ जाते हैं। अवन्तिका खाना बना कर तैयार कर चुकी थी।

अवन्तिका ने घर में घुसते ही पूछा – ‘‘क्या हुआ हो गया काम।’’

शिखर बिना कुछ बोले सोफे पर बैठ गया। रौनक ने भाभी को समझा दिया।

अवन्तिक बोली – ‘‘चलो मैंने खाना बना लिया है। आप लोग फ्रेश होकर आ जाओ।’’

शिखर बोला – ‘‘मेरा कुछ खाने का मन नहीं है।’’

रौनक बोला – ‘‘भैया कल से आपने कुछ नहीं खाया, भूखे रहने से क्या होगा खाना खाओगे तो सोचने की शक्ति मिलेगी।’’

कुछ देर बाद तीनों डायनिंग टेबल पर बैठे थे। खाना खाने के बाद शिखर और रौनक दोंनो छत पर टहलने चले जाते हैं। क्योंकि अवन्तिका ने बाहर जाने के लिये मना कर दिया था।

शिखर और रौनक दोंनो छत पर घूम रहे थे। अचानक शिखर की नजर पहाड़ों के बीच में उस रास्ते पर जाती हैं जो जंगल को जाता है।

उसे देख कर शिखर चिल्लाने लगता है -‘‘मैंने कुछ नहीं किया मुझे छोड़ दो, मुझे छोड़ दो।’’

रौनक उसे सम्हालता है – ‘‘भैया क्या बात है क्यों चिल्ला रहे हो?’’

शिखर कहता है – ‘‘वो मुझे बुला रहा है। वो मुझे मार देगा।’’

रौनक उस ओर देखता है -‘‘भैया वहां कोई नहीं है। आपको वहम हो रहा है।’’

लेकिन शिखर बार बार चिल्ला रहा था। उनकी आवाज सुनकर अवन्तिका भी उपर आ जाती है।

अवन्तिका को देख कर शिखर जोर से चिल्लाने लगता है – ‘‘अवन्तिका तुम्हें पता है न मैंने जानबूझ कर कुछ नहीं किया। इन्हें रोक लो। ये मुझे लेने आये हैं।’’

अवन्तिका बोली – ‘‘शिखर वहां कोई नहीं है। तुम्हें क्या दिख रहा है। रौनक इन्हें नीचे ले चलो।’’

रौनक किसी तरह शिखर को नीचे लेकर आता है। उसे सोफे पर बिठा देता है। शिखर सर झुकाये बैठा था। रौनक ने कहा – ‘‘भैया क्या दिख रहा था? कौन था वहां?’’

शिखर कुछ नहीं बोल रहा था। अवन्तिका भाग कर किचन से पानी लाई उसने शिखर को पीने के लिये पानी दिया। शिखर ने पानी पिया और फिर बताना शुरू किया।

शिखर ने कहा – ‘‘मुझे वहां जंगल के रास्ते पर वही आदमी दिखाई दिया उसके पीछे दो काले सायें और थे। वो मुझे घूर रहा था। उसकी लाल लाल आंखें देख

कर मैं डर गया। वह बहुत गुस्से में था। उसने मुझे देख लिया है अब वो मुझे नहीं छोड़ेगा।’’

रौनक ने कहा – ‘‘भैया वहां कोई नहीं था। मैंने भी देखा था। आप कल सो नहीं पाये हैं इसलिये आपको यह सब वहम हो रहा है।’’

अवन्तिका और रौनक मिल कर शिखर को समझा रहे थे। लेकिन शिखर ने जो कहा उसे सुनकर दोंनो के होश उड़ गये -‘‘जब हम कार को आग के हवाले कर रहे थे। ठीक उसी समय वह मेरे पीछे खड़ा दिखाई दे रहा था। मुझे ऐसा महसूस हुआ लेकिन मैंने सोचा कि यह मेरा वहम होगा। मैंने कई बार मुड़ कर देखा लेकिन वहां कोई नहीं था। bhoot ki kahani

लेकिन मैं जैसे ही कार को देख रहा था। मैं रो रहा था। वह मेरे पीछे खड़े होकर हस रहा था। जैसे उसका बदला पूरा होने वाला है।’’

रौनक ने शिखर को कहा – ‘‘ लेकिन भैया मैं भी तो आपके साथ खड़ा था। मुझे तो कुछ भी महसूस नहीं हुआ।’’

शिखर ने कहा – ‘‘तुम इस सब में शामिल नहीं थे। गुनाह मुझसे हुआ है। सजा मुझे मिलेगी। रौनक तुम एक काम करो अपनी भाभी को लेकर मुंबई चले जाओ।

मेरे साथ जो होगा मैं सह लूंगा।’’

यह सुनकर अवन्तिका रोने लगी। उसे रोता देख कर रौनक ने कहा – ‘‘भैया हम आपको इस मुसिबत में छोड़ कर कहीं नहीं जा रहे हैं। जो भी होगा हम सब

मिल कर उसका सामना करेंगे। मैं कल माली काका से मिल कर इस समस्या का हल ढूंढने की कोशिश करता हूं।’’

शेष आगे …

पहाड़ी बंगले की छाया

आलोक, प्रिया और उनकी सात वर्षीय बेटी सिया ने शहर की गहमागहमी छोड़कर पहाड़ों के बीच एक एकांत, पुराने बंगले ...

शून्य हवेली का अभिशाप

प्रिया और रोहन शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से थककर, रामपुर गाँव में स्थित अपने पुश्तैनी घर, ‘शून्य हवेली’ में ...

छाया का साया

रोहन और प्रिया ने शहर की हलचल से दूर एक शांत गाँव में अपना नया जीवन शुरू करने का निर्णय ...

अदृश्य छाया का आतंक

राहुल और प्रिया ने शहर की हलचल से दूर एक शांत ठिकाना ढूँढ़ने की उम्मीद में एक पुरानी, भव्य हवेली ...

हवेली की प्रेत छाया

रोहन, प्रिया और उनकी नन्ही बेटी मीरा को कृष्णापुर गाँव की पुरानी हवेली विरासत में मिली। शहर की भागदौड़ भरी ...

मीना का प्रेतग्रस्त जीवन

एक सुदूर गाँव की गहरी पहाड़ियों और रहस्यमय जंगलों के बीच, मीना नामक एक युवती रहती थी। उसकी सौम्यता, धार्मिक ...

अधूरी आत्मा का बदला

शहर की चहल-पहल से दूर, रोहन, उसकी पत्नी कविता, और उनके बच्चे आर्यन (7) व सिया (4) ने एक नई ...

प्रेतवाधित हवेली का रहस्य

शर्मा परिवार, जिसमें राजेश, सुनीता और उनके दो प्यारे बच्चे मीना व रवि शामिल थे, हमेशा एक बड़े और हवादार ...

बर्फीले दानव का अभिशाप

मेरे सिर में होने वाला दर्द सिर्फ़ एक सामान्य पीड़ा नहीं है; यह एक दुष्ट आत्मा है जो मुझ पर ...

डरावनी हवेली का रहस्य

चार दोस्त - माया, रोहन, समीर और प्रिया - एक रात पहाड़ों की ओर ड्राइव कर रहे थे। आधी रात ...

अंधेरी हवेली का रहस्य

राहुल और उसके तीन दोस्त, अमित, रिया और पूजा, एक वीरान हवेली में गए। यह हवेली राहुल को विरासत में ...

प्रतिशोध की काली रात

अनुज की आँखों में प्रतिशोध की आग दहक रही थी। उसके मित्र, रवि, का क्षत-विक्षत शरीर अभी भी उसकी स्मृति ...